रेलवे टिकट नई सुविधा: आधार लिंक, OTP वेरिफिकेशन और तत्काल टिकट की नई नियमावली 2025
रेलवे टिकट नई सुविधा 2025: सुरक्षा, OTP और तत्काल टिकट में आधार लिंक की पूरी जानकारी भारतीय रेलवे और IRCTC ने ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बुकिंग को और सुरक्षित बनाने के लिए कई नई सुविधाएँ शुरू की हैं। अब तत्काल टिकट और कुछ समय-खंड में रिज़र्व टिकट बुक करने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन और OTP वेरिफिकेशन ज़रूरी हो गया है। इस पेज में आप जानेंगे: नई टिकट बुकिंग और सुरक्षा से जुड़ी प्रमुख बदलाव तत्काल टिकट में आधार लिंक और OTP की अनिवार्यता IRCTC अकाउंट के साथ आधार कैसे लिंक करें यात्रियों को क्या फायदा होगा कुछ महत्वपूर्ण FAQs 1. रेलवे टिकट में नई सुविधा और सुरक्षा फीचर्स क्या हैं? भारतीय रेलवे ने हाल में टिकट बुकिंग के लिए ये महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं: 1. आधार-आधारित यूज़र ऑथेंटिकेशन IRCTC वेबसाइट/ऐप पर रिज़र्व टिकट और खास तौर पर तत्काल टिकट बुकिंग के लिए यूज़र को आधार से वेरिफाई करना ज़रूरी किया जा रहा है। 2. OTP-बेस्ड वेरिफिकेशन (सभी चैनल पर) टिकट बुकिंग के समय यात्री के मोबाइल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। OTP सही डालने के बाद ही टिकट कन्फर्म होगा। ये व्यवस्था IRCTC वेबसाइट, ...